Tuesday, November 20, 2018

महाराष्ट्र के बाद ब‍िग बी ने चुकाया UP के किसानों का कर्ज, द‍िए इतने करोड़

बिग बी ने महाराष्ट्र के 350 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाने के बाद उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्ज चुकाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बी ने उत्तर प्रदेश के 1398 किसानों का तकरीबन 4 करोड़ का कर्ज चुकाया. इसके लिए उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया से वन टाइम सेटलमेंट प्लान की डील करके सभी कर्ज को एक बार में चुकाने का फैसला किया.

अमिताभ बच्चन ने 70 किसानों को मुंबई आकर बैंक से अपने कर्ज के भुगतान का लैटर लेने का आमंत्रण भी दिया है. 26 नवंबर को बिग बी खुद एक इवेंट में इन किसानों को लेटर देने वाले हैं. अमिताभ बच्चन ने किसानों के आने के लिए लिए ट्रेन का पूरा कम्पार्टमेंट बुक कर लिया, ताकि वो सभी किसान आराम से मुंबई तक यात्रा कर सकें.

बता दें कि इसके पहले भी बिग बी ने महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज चुकाया था. साथ ही सेना के जवानों के परिवारवालों को आर्थिक सहायता भी पहुंचाई थी.

प‍िछले द‍िनों अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पत‍ि में महाराष्ट्र के ह‍िंगोली से आए किसान अनंत कुमार आए थे. अनंत की दर्दभरी दास्तां को सुनकर अमिताभ बच्चन ने दोनों हाथ जोड़कर पूरे देश से किसानों की मदद करने की अपील की थी.

सोनिया गांधी ने कहा कि मनमोहन सिंह वे शख्स रहे हैं, जिन्होंने इंदिरा गांधी के साथ डेढ़ दशक तक काम किया. ये बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नहीं, खुद की तारीफ करने वाले इंसान नहीं हैं. मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए सोनिया ने कहा कि उन्होंने कभी भी खुद के लिए कुछ नहीं मांगा. बाद में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने भारत के लिए दुनिया भर में सम्मान अर्जित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले कई वर्षों तक हम मनमोहन सिंह की सलाह और मार्गदर्शन लेते रहेंगे.

एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली करते हुए कांग्रेस परिवार पर करारा हमला किया था. पीएम मोदी ने भाषण में कहा था, 'मेरा सवाल है कि पांच साल के लिए इस परिवार से बाहर के एक व्यक्ति को अध्यक्ष बनाकर देख लीजिए. देश को पता है कि सीताराम केसरी दलित, पीड़ित और शोषित समाज से आए हुए व्यक्ति को पार्टी अध्यक्ष से कैसे हटाया गया था? कैसे बाथरूम में बंद कर दिया गया था? कैसे दरवाजे से निकालकर फुटपाथ पर फेंक दिया गया था? इसके बाद मैडम सोनिया जी को बैठा दिया गया था.'

इस पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि क्या ये सच नहीं कि जब भारतीय जनता पार्टी के पहले और एकलौते दलित अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का निधन हुआ तो उनके अंतिम संस्कार में लालकृष्ण आडवाणी के अलावा कोई और पार्टी का बड़ा नेता मौजूद नहीं था. 

Sunday, November 18, 2018

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पाकिस्तान पर फिर क्यों भड़के

ट्रंप ने कहा, ''पाकिस्तान ने अमरीका के लिए कुछ नहीं किया है. पाकिस्तानी सरकार ने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अपने मुल्क़ में छिपाया हुआ था.''

फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में लादेन के एबटाबाद वाले ठिकाने पर ट्रंप ने कहा, ''पाकिस्तान में हर कोई जानता था कि वो वहां रह रहा था. वो भी ऐसी जगह जो पाकिस्तानी मिलिट्री अकादमी के बिल्कुल बगल में थी.''

ट्रंप ने कहा, ''हम पाकिस्तान को हर साल 1.3 बिलियन डॉलर की मदद देते रहे. लेकिन अब ये मदद हमने बंद कर दी है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उन लोगों ने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया.''

अमरीका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 के हमले में सैकड़ों लोगों की जान गई थी.

दिग्विजय सिंह पर 'माओवादी' जांच की आंच?

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से पुणे पुलिस पूछताछ कर सकती है.

ये पूछताछ प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) की गतिविधियों में दिग्विजिय सिंह के कनेक्शन को लेकर हो सकती है. बीते कुछ वक़्त में पुणे पुलिस कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को इस मामले में गिरफ्तार भी कर चुकी है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इन गिरफ्तार हुए कार्यकर्ताओं के पास से ज़ब्त एक पत्र में दिग्विजय सिंह का फ़ोन नंबर लिखा हुआ था.

रिपोर्ट की मानें तो 25 सितंबर 2017 के एक पत्र में ये लिखा है कि छात्रों की मदद से देशव्यापी प्रदर्शनों में कांग्रेसी नेता मदद के लिए तैयार हैं. इसी संबंध में मदद के लिए पत्र में जिस कांग्रेसी नेता से संपर्क करने की बात कही गई थी, वहां दिग्विजय सिंह का फ़ोन नंबर लिखा हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुई एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा, ''आप अपने घोषणापत्र में गाय का ज़िक्र करते हैं. मैं इस बात के लिए आपकी आलोचना नहीं करता. मुझे नहीं लगता कि ये ग़लत है. लेकिन सवाल ये है कि क्या मध्य प्रदेश कांग्रेस और केरल कांग्रेस की यूनिट में कोई फ़र्क़ है. क्या दोनों दिल्ली में बैठने वाले नामदार के अंतर्गत नहीं आती हैं.''

मोदी ने कहा, ''कांग्रेस एमपी के घोषणापत्र में गाय का गुणगान करती है और केरल में खुले में कांग्रेस के लोग गाय का बछड़ा काटकर उसका मांस खाते हुए तस्वीर निकालते हैं. वो ये बताते हैं कि गोमांस खाना उनका अधिकार है. अब केरल की कांग्रेस सच है या एमपी की, देश को सच बताइए.''

Friday, November 16, 2018

रूनी के विदाई मैच में इंग्लैंड ने अमेरिका को 3-0 से हराया

इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वेन रूनी ने गुरुवार को यहां अपने करियर का 120वां और आखिरी मैच खेला। यह एक फ्रेंडली (दोस्ताना) मैच था। इस मैच में इंग्लैंड ने अमेरिका को 3-0 से हराकर अपने स्टार खिलाड़ी विजयी विदाई दी। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड वेन रूनी के ही नाम है। वे 119 मैचों में 53 गोल कर चुके हैं।

मैच से होने वाली कमाई गरीब बच्चों की मदद में इस्तेमाल होगी
वे राष्ट्रीय टीम से पहले ही संन्यास ले चुके थे। इंग्लैंड के फुटबॉल संघ ने अपने दिग्गज स्ट्राइकर के सम्मान में यह विदाई मैच रखा था। इस मैच से होने वाली कमाई उन गरीब बच्चों की मदद में इस्तेमाल होगी, जिनकी जिम्मेदारी वेन रूनी फाउंडेशन संभाल रही है।

इस मैच को 'द वेन रूनी फाउंडेशन' का नाम दिया गया था। वे इस चैरिटी मैच के दूसरे हॉफ में सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे। इस मैच में इंग्लैंड के लिए जेसे लिंगार्ड, ट्रेंट एलेक्जेंडर अर्नाल्ड और कैलम विल्सन ने गोल दागे।

मैच के बाद रूनी ने कहा, 'टीम के कोच गैरेथ साउथगेट ने मुझे टीम में जगह दी। यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है। प्रशंसकों के सामने फिर इंग्लैंड की टी-शर्ट में खेलना शानदार रहा। पिछले सप्ताह जैसा मैंने देखा उससे लगता है कि इंग्लैंड का भविष्य बहुत सुरक्षित हाथों में है।'

जर्मनी ने रूस को 3-0 से हराया
बर्लिन में हुए एक अन्य फ्रेंडली मैच में जर्मनी ने लेरॉय सेन, निकलास सुएले और सर्ज नैबरी के गोलों की बदौलत रूस को 3-0 से हराया। जर्मनी के मुख्य कोच जोआकिम लू ने इस मैच में टीम में कई बदलाव किए। उन्होंने कई युवाओं को मौका दिया।

मेजबान टीम ने शुरुआत से ही रूसी टीम को डिफेंस के लिए मजबूर कर दिया। सात मिनट बाद नैबरी के पास पर सेन ने गोलकर जर्मनी को 1-0 की बढ़त दिलाई। 25वें मिनट में निकलास ने कार्नर किक से गोलकर स्कोर को 2-0 पहुंचा दिया।

पहला हॉफ खत्म होने से पहले काई हेवर्ट्ज के पास पर नैबरी ने गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाकर जर्मनी का स्कोर 3-0 कर दिया। जर्मनी का अब अगला मुकाबला सोमवार को यूईएफए नेशंस लीग में हॉलैंड से होगा।

Friday, November 2, 2018

डीडी न्यूज़ के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत पर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार को माओवादियों के हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत पर माओवादियों ने एक बयान जारी कर सफाई दी है.

माओवादियों की कथित दरभा डिवीज़नल कमेटी के सचिव साईंनाथ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ''संघर्ष वाले इलाकों में पत्रकार और अलग-अलग कर्मचारी लोग पुलिस के साथ न आएं.''

इस बयान की प्रतियां स्थानीय पत्रकारों को भेजी गई हैं. पहले जब भी माओवादियों के दरभा डिविजन की ओर से बयान सामने आए हैं, उन पर साईंनाथ के ही हस्ताक्षर रहे हैं.

मंगलवार को दंतेवाड़ा से लगभग 30 किलोमीटर दूर अरनपुर में संदिग्ध माओवादियों ने पहले से ही घात लगाया था. इसकी चपेट में आकर सुरक्षा बल के दो जवानों और दूरदर्शन के एक कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत हो गई थी. बाद में एक घायल जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

माओवादियों की आलोचना
ओडिशा के बोलांगीर के रहने वाले अच्युतानंद साहू की मौत को लेकर देश भर में माओवादियों की कड़ी आलोचना हुई है. दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में इस हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ है.

इस घटना के बाद जारी बयान में माओवादियों ने कहा है कि इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जिसका आम जनता विरोध कर रही है. यहां तक कि लोगों ने रैलियां भी निकाली हैं. लेकिन पुलिस मारपीट कर सड़क निर्माण करवा रही है.

माओवादियों ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि हर दिन निर्माण की सुरक्षा के बहाने पुलिस लोगों के साथ मारपीट, लूटपाट और फायरिंग कर रही है.

मंगलवार को हुये हमले का विवरण देते हुये माओवादियों ने कहा है कि हर दिन की तरह 30 तारीख की सुबह उनकी पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने एंबुश लगाया था. उसी समय दूरदर्शन की टीम पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में बैठकर पहुंची और एंबुश में फंस गई.

माओवादी सचिव ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें नहीं मालूम था कि इसमें दूरदर्शन टीम भी है.

माओवादियों के बयान में कहा गया है, "ज़बरदस्ती फायरिंग में अच्युतानंद साहू का मरना दुख की बात है. हम जानबूझ कर पत्रकार को नहीं मारेंगे. इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री, केंद्रीय प्रचार-प्रसार शाखा मंत्री, पुलिस अधिकारी अवस्थी हमारी पार्टी को बदनाम करने के लिये दूरदर्शन टीम पर माओवादी हमला किया, ऐसा बोलते हुये मीडिया में दुष्प्रचार कर रहे हैं. पत्रकार लोग हमारे दुश्मन नहीं हैं. हमारे मित्र हैं."

माओवादियों की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है कि "कभी भी संघर्ष इलाकों में पत्रकार, अलग-अलग कर्मचारी लोग पुलिस के साथ न आयें. खास कर चुनाव ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारी लोग किसी भी परिस्थिति में पुलिस के साथ न आएं."

बस्तर में मुश्किल में पत्रकारिता
लगभग युद्ध क्षेत्र में बदल चुके बस्तर में पत्रकार पिछले कई साल से पुलिस और माओवादियों की प्रताड़ना के बीच काम कर रहे हैं.

कई पत्रकारों को पुलिस ने माओवादी बता कर जेल भेजा है तो कई जमानत पर रिहा हुए हैं. दूसरी ओर समय-समय पर माओवादियों द्वारा पत्रकारों को प्रताड़ित करने की ख़बरें भी सामने आती रही हैं.

बस्तर के एक पत्रकार नेमीचंद जैन को पहले पुलिस ने माओवादी होने के आरोप में गिरफ़्तार कर जेल में डाला और बाद में माओवादियों ने 2013 में पुलिस का मुख़बिर बताकर नेमीचंद जैन की हत्या कर दी.

इसी तरह माओवादियों ने पत्रकार साईं रेड्डी की भी हत्या कर दी थी.

उस वक़्त भी माओवादियों ने बयान जारी करके पत्रकारों की मौत पर माफ़ी मांगी थी.