इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वेन रूनी ने गुरुवार को यहां अपने करियर का 120वां और आखिरी मैच खेला। यह एक फ्रेंडली (दोस्ताना) मैच था। इस मैच में इंग्लैंड ने अमेरिका को 3-0 से हराकर अपने स्टार खिलाड़ी विजयी विदाई दी। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड वेन रूनी के ही नाम है। वे 119 मैचों में 53 गोल कर चुके हैं।
मैच से होने वाली कमाई गरीब बच्चों की मदद में इस्तेमाल होगी
वे राष्ट्रीय टीम से पहले ही संन्यास ले चुके थे। इंग्लैंड के फुटबॉल संघ ने अपने दिग्गज स्ट्राइकर के सम्मान में यह विदाई मैच रखा था। इस मैच से होने वाली कमाई उन गरीब बच्चों की मदद में इस्तेमाल होगी, जिनकी जिम्मेदारी वेन रूनी फाउंडेशन संभाल रही है।
इस मैच को 'द वेन रूनी फाउंडेशन' का नाम दिया गया था। वे इस चैरिटी मैच के दूसरे हॉफ में सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे। इस मैच में इंग्लैंड के लिए जेसे लिंगार्ड, ट्रेंट एलेक्जेंडर अर्नाल्ड और कैलम विल्सन ने गोल दागे।
मैच के बाद रूनी ने कहा, 'टीम के कोच गैरेथ साउथगेट ने मुझे टीम में जगह दी। यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है। प्रशंसकों के सामने फिर इंग्लैंड की टी-शर्ट में खेलना शानदार रहा। पिछले सप्ताह जैसा मैंने देखा उससे लगता है कि इंग्लैंड का भविष्य बहुत सुरक्षित हाथों में है।'
जर्मनी ने रूस को 3-0 से हराया
बर्लिन में हुए एक अन्य फ्रेंडली मैच में जर्मनी ने लेरॉय सेन, निकलास सुएले और सर्ज नैबरी के गोलों की बदौलत रूस को 3-0 से हराया। जर्मनी के मुख्य कोच जोआकिम लू ने इस मैच में टीम में कई बदलाव किए। उन्होंने कई युवाओं को मौका दिया।
मेजबान टीम ने शुरुआत से ही रूसी टीम को डिफेंस के लिए मजबूर कर दिया। सात मिनट बाद नैबरी के पास पर सेन ने गोलकर जर्मनी को 1-0 की बढ़त दिलाई। 25वें मिनट में निकलास ने कार्नर किक से गोलकर स्कोर को 2-0 पहुंचा दिया।
पहला हॉफ खत्म होने से पहले काई हेवर्ट्ज के पास पर नैबरी ने गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाकर जर्मनी का स्कोर 3-0 कर दिया। जर्मनी का अब अगला मुकाबला सोमवार को यूईएफए नेशंस लीग में हॉलैंड से होगा।
No comments:
Post a Comment